
रमजान का पाक महीना चल रहा है. रोजेदार सुबह सेहरी से लेकर और शाम को इफ्तार तक के बीच का वक्त सिर्फ खुदा की इबादत में गुजार रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मस्जिदों से लेकर बाजारों तक रमजान की रौनक देखते ही बन रही है. माह ए रमजान का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है. बाजारों में सैवईं और खजूर की मांग बढ़ गई है. बाजारों में सबसे बेहतर माने जाने वाली सउदी अरब, ईरान और ईराक की खजूर खूब बिक रही है. रमजान के दौरान रोजेदारों के लिए खजूर खाने के वैज्ञानिक कारण भी हैं. बता दें कि खजूर में कईं तरह के विटामिन होते हैं जिससे रोजेदारों को एनर्जी मिलती है. खाने-पीने की चीजों के अलावा रोजेदार ओर भी कई तरह की खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं. दुकानों में कई वैरायटी के इत्र, किताबें और टोपियों को खरीदने के लिए खरीदार जुट रहे हैं. रमजान के दौरान रोजेदार इस्तेमाल में आने वाली हर चीज को अपने पास रखना चाहते हैं. ताकि पूरे महीने वो बेतकल्लुफी से इबादत में खोए रह सकें.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xLGAsW
No comments:
Post a Comment