प्रदेश में अब इजरायल की प्रसिद्ध ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक से सिंचाई की जाएगी. सिंचाई के संकट से जूझ रहे गांवों में अब सिंचाई विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक क्लस्टर विकसित कर रहा है. इसका उद्देश्य कम पानी में ज्यादा सिंचाई कर काश्तकारों को लाभ पहुंचाना है. आने वाले समय में पानी की कमी कातश्कारों के साथ-साथ लोगों के लिए भी बड़ा संकट बन है. प्रदेश में पानी की कमी के कारण सिंचाई भी नहीं हो पाती है. लिहाजा अब सिंचाई विभाग यहां पर ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक का प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है. इस योजना के तहत कम पानी में प्रदेश में सिंचार्इ हो पाएगी. इस तकनीक के लिए प्रदेश के 10 गावं को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिए हैं.अगर योजना सफल हुयी तो पुरे प्रदेश में इस योजना के तहत सिचाई की जाएगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MB6bZ1
No comments:
Post a Comment