
गर्मियां बढ़ते ही ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में कई गांवों में पेयजल की भारी किल्लत शुरू हो गई है. रायवाला के प्रतीतनगर, खांड गांव, रायवाला नई बस्ती, बनखंडी मंदिर क्षेत्र समेत एक दर्जन स्थानों पर बीते 15 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए ग्रामीण तरस गए हैं. लेकिन बार-बार आश्वासनों के बावजूद जल विभाग अब तक ग्रामीणों की पेयजल किल्लत का समाधान नही कर पाया है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में जुलूस निकाला और हनुमान चौक पर जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी कर पुतला फुंका.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2sLh7tE
No comments:
Post a Comment